कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी अकसर किसी न किसी मुद्दे को लेकर केंद्र की मोदी सरकार को घेरते रहते है. इसी कड़ी में राहुल गांधी ने एक बार फिर केंद्र सरकार को अपने निशाने पर लिया है.
इस बार राहुल गांध ने बैंक कर्मचारियों के हड़ताल के मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरा और ट्विट कहा कि केंद्र सरकार लाभ का निजीकरण और नुकसान का राष्ट्रीयकरण कर रही है. सार्वजनिक क्षेत्रों के बैंकों को क्रोनी के हाथों में बेचना भारत की वित्तीय सुरक्षा के साथ समझौता होगा.

गौरतलब है कि सार्वजिनक क्षेत्र की दो और बैंकों का निजीकरण करने के सरकार के प्रस्ताव के विरोध में बैंककर्मी हड़ताल पर है. यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस बैनर के तले नौ यूनियन ने इस हड़ताल का आह्वान किया है और दावा किया गया है कि इस हड़ताल में 10 लाख बैंककर्मी शामिल हो रहे हैं. आपको बता दे कि ये हड़ताल कल से शुरू हुई है और आज तक चलेगी.