कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी अकसर किसी न किसी मुद्दे को लेकर भाजपा और पीएम नरेंन्द्र मोदी पर निशाना साधते रहते है. इसी बीच राहुल गांधी ने पेट्रोल – डीजल की आसमान छूती कीमतों और अन्य मुद्दे को लेकर पीएम मोदी को घेरा है. दरअसल, राहुल गांधी ने अपने ट्विट में लिखा
“ प्रधानमंत्री की Daily To-Do List
1. पेट्रोल-डीज़ल-गैस का रेट कितना बढ़ाऊँ
2. लोगों की ‘खर्चे पे चर्चा’ कैसे रुकवाऊँ
3. युवा को रोज़गार के खोखले सपने कैसे दिखाऊं
4. आज किस सरकारी कंपनी को बेचूँ
5. किसानों को और लाचार कैसे करूँ “
#RozsubahKiBaat
विपक्ष लगातार पेट्रोल – डीजल और रसोई गैस की कीमतों को लेकर केंद्र की मोदी सरकार को घेर रहा है. राजधानी दिल्ली में भी पेट्रोल की कीमत ने सेंचुरी लगा ली है. विपक्ष का आरोप है कि लगातार पेट्रोल – डीजल की कीमतों में इजाफा करके मोदी सरकार देश की जनता की जैब पर बोझ बढ़ा रही है. वहीं मोदी सरकार का कहना है कि वर्तमान में ईंधनों की कीमत में बढ़ोतरी का एक प्रमुख कारण यूपीए शासनकाल में लाए गए तेल बॉन्ड है. सरकार का ये भी कहना है कि वो यूक्रेन – रूस युद्ध संकट के कारण भी कच्ची तेल की कीमतों में इजाफा हो रहा है. केंद्र सरकार की माने तो कच्ची तेल की कीमते न बढ़े इसके लिए वो हरसंभव प्रयास कर रही है.