PS–2 ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़े, लोगों को खूब पसंद आ रही फिल्म

फिल्म निर्माता मणिरत्नम की हिस्टोरिकल ड्रामा  PS–2 बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है। फिल्म, लोगों को काफी पसंद आ रही है। लोग अपने परिवार के साथ इस फिल्म को देखने सिनेमाघरों तक पहुंच रहे हैं।

फिल्म ने अपनी रिलीज के पांचवें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई जारी रखी है। लोग इस फिल्म की जमकर तारीफ कर रहे हैं और केवल भारत में ही नहीं बल्कि भारत के बाहर भी फिल्म लोगों को खूब पसंद आ रही है। PS – 2 को इसके पहले पाठ से भी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। बता दे किस फिल्म में ऐश्वर्या राय अहम भूमिका में है।

सिनेमाघरों में इस फिल्म को देखने के लिए खूब ऑडियंस जुट रही है। यह फिल्म दिन प्रतिदिन अपनी कमाई में इजाफा कर रही है।
बात अगर इस फिल्म के रिलीज के पांचवें दिन यानी कि मंगलवार की करें तो मंगलवार को इस फिल्म में इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 11 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया है। इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई अब एक सौ 14.75 को रुपए हो गई है इस फिल्म के निर्माताओं को उम्मीद है कि फिल्म इस वीकेंड पर 150 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर सकती है।
इसके साथ ही PS – 2 का जादू ऑडियंस पर खूब देखने को मिल रहा है। दरअसल, पठान के बाद PS – 2 ही वह फिल्म है जो साल 2030 की सबसे तेजी से कमाई करने वाली फिल्म बनी है। भारत में फिल्म 100 करोड़ से ज्यादा तो कमाई चुकी है। वही वर्ल्ड वाइड कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 200 से अधिक की कमाई अब तक कर ली है।

More articles

- Advertisement -

ताज़ा ख़बरें

Trending