केंद्र की मोदी सरकार द्वारा सेना में भर्ती के लिए लाई गई अग्निपथ योजना का विरोध बिहार के कई जिलों बिहार तक पहुंच गया है। दरअसल बुधवार को जहां बक्सर और मुजफ्फरपुर से सेना में भर्ती के लिए लाई गई अग्निपथ योजना का विरोध शुरू हुआ था तो वहीं आरा में भी सेना में की तैयारी कर रहे नौजवानों ने इसके खिलाफ खूब हंगामा किया। सेना बहाली नियमों में बदलाव को लेकर आरा में भी सैकड़ों की संख्या में छात्र रेलवे स्टेशन पहुंचे और रेलवे ट्रैक को जाम करने की कोशिश की।
वहीं बिहार के नवादा में भी अग्निपथ योजना खिलाफ छात्रों में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिला नवादा के प्रजातंत्र चौक पर जोरदार हंगामा और आगजनी हुई और छात्रों ने जमकर नारेबाजी की इसके साथ ही बिहार के जहानाबाद और कई अन्य जिलों में भी अग्निपथ योजना का विरोध देखने को मिला है। वहीं बिहार के बबुआ में एक ट्रेन को आग के हवाले कर दिया गया और यहां पर जमकर अग्निपथ योजना के खिलाफ छात्रों ने नारेबाजी की।
बिहार के कई जिलों में अग्नि पथ योजना का विरोध देखने को मिल रहा है छात्र लगातार इस योजना का विरोध कर रहे हैं। के तहत 4 साल के लिए 9 जवानों की भर्ती की जाएगी इस संबंध में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हाल ही में मीडिया को संबोधित करते हुए जानकारी दी थी अब जिस प्रकार से अग्निपथ योजना को लेकर बिहार उत्तर प्रदेश हरियाणा समेत कई राज्यों में विरोध देखने को मिल रहा है इसको लेकर विपक्ष ने भी केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है।ReplyForward