चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने आज राजधानी दिल्ली स्थित कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी की आवास 10 जनपथ में एक बैठक में शिरकत की। बताया जा रहा है कांग्रेस के अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा बुलाई गई इस बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेतागण शामिल हुए। इस बैठक में प्रशांत किशोर के भी शिरकत करने को लेकर नई अटकलें लगनी शुरू हो गई है। दरअसल प्रशांत किशोर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा था कि बीजेपी को 2024 में हराना नामुमकिन नहीं है। यदि सही समय पर तैयारी शुरू कर दी जाए तो बीजेपी को हराया जा सकता है। अब जैसा कि आज प्रशांत किशोर ने सोनिया गांधी के साथ बैठक की है तो इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि अगले लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को मजबूत करने के लिए प्रशांत किशोर ने सोनिया गांधी और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ बातचीत शुरू की है।
इसके अलावा अटकलें ये भी हैं कि कांग्रेस पार्टी प्रशांत किशोर को गुजरात चुनाव में बड़ी भूमिका दे सकती है। वहीं प्रशांत किशोर ने भी कुछ दिन पहले अपने राजनीतिक भविष्य के बारे में बात की थी। उन्होंने कहा था की वे मई के महीने में अपने राजनीतिक भविष्य का ऐलान करेंगे। आपको बता दें कुछ महीनों बाद गुजरात में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, उसको लेकर कांग्रेस पार्टी ने तैयारियां अभी से शुरू कर दी है। हाल ही में पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में जिस प्रकार कांग्रेस पार्टी को झटका लगा है कांग्रेस पार्टी उससे सीख लेकर मजबूती के साथ गुजरात विधानसभा चुनाव में उतरने की तैयारी में है।