दिल्ली में गणतंत्र दिवस के मौके पर ट्रेक्टर रैली के नाम पर हुई हिंसा को लेकर आरोप – प्रत्यारोप का सिलसिला जारी हैं और इसमें अब और भी तेजी आती दिख रही हैं. सरकार विपक्ष पर तो विपक्ष सरकार को इसके लिए जिम्मेदार ठहरा रहा है. इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने दिल्ली में ट्रेक्टर रैली के दौरान हुए मामले को लेकर विपक्ष को घेरा और कहा कि जो लोग चुनाव हार गए हैं वे किसी भी माध्यम से देश का माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं. जावड़ेकर ने लाल किले पर अलग झंडा फहराने के मामले की जमकर निंदा की और कहा कि उन्होंने लाल किला पर अलग झंडा फहराए जाने की भी निंदा की. साथ ही केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि भारत लाल किले पर अपने झंडे का अपमान सहन नहीं करेगा. जावड़ेकर ने कांग्रेस को निशाने पर लेते हुअए कहा कि कांग्रेस किसानों के प्रदर्शन में हिंसा की जिम्मेदारी से बच नहीं सकती है,क्योंकि वह पंजाब में सत्ता में है. आपको बता दे कि मंगलवार को गणतंत्र दिवस पर देश की राजधानी दिल्ली में किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा में 394 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. साथ ही पुलिस ने दो दर्जन से अधिक लोगों पर एफआईआर भी दर्ज किया हैं और 19 लोगों को हिरासत में भी लिया गया है.