महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार मुश्किल में नजर आ रही है। दरअसल, महाराष्ट्र के ताजा राजनीतिक घटनाक्रम में सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है क्योंकि महाराष्ट्र सरकार के शहरी विकास मंत्री एकनाथ शिंदे समेत 11 शिवसेना के विधायक पार्टी के संपर्क में नहीं है। पार्टी आलाकमान का संपर्क एकनाथ शिंदे और इन 11 शिवसेना के विधायकों से संपर्क नहीं हो पा रहा है जिसके कारण महाराष्ट्र में राजनीतिक उथल-पुथल एक तरफ से शुरू होती दिख रही है।
सूत्रों की माने तो एकनाथ शिंदे 11 शिवसेना के अन्य विधायकों के साथ सूरत के एक फाइव स्टार होटल में ठहरे हुए हैं। हालांकि इस बात की पुष्टि अभी नहीं हुई है। महाराष्ट्र में वर्तमान में महाराष्ट्र विकास आघाडी की सरकार है जो कि फिलहाल मुश्किल में नजर आ रही है। महाराष्ट्र में एनसीपी कांग्रेस और शिवसेना का गठबंधन है। महाराष्ट्र में आए राजनीतिक संकट को देखते हुए कांग्रेस ने अपने सभी विधायकों की आपात बैठक बुलाई। कांग्रेस द्वारा अपने विधायकों को एकजुट रखने की पूरी कोशिश की जा रही है जिसके तहत महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष बालासाहेब थोराट ने अपने आवास पर सभी कांग्रेसी विधायकों की आपात बैठक बुलाई।
इसी बीच खबर है कि महाराष्ट्र में जारी राजनीतिक संकट के बीच एनसीपी प्रमुख शरद पवार और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे रात 9 बजे बैठक करेंगे। इस बैठक में जारी राजनीतिक संकट को लेकर चर्चा की जाएगी। इसी बीच सबसे बड़ी खबर निकल कर सामने यह आ रही है कि एकनाथ शिंदे अपनी अलग पार्टी बना सकते हैं जिसका नाम “आनंद सेना” से हो सकता है।
ReplyForward |