यह पूरी घटना वाराणसी स्थित रामनगर थाना क्षेत्र की है, यहां सुजाबाद चौकी इलाके में कुछ ऐसा हुआ कि आप सोच भी नहीं सकते यहां तीन युवक और एक युवती को एक एंबुलेंस में मौज करते हुए पुलिस ने पकड़ लिया।
कोरोना काल में मरीजों के लिए एंबुलेंस की कमी देखने को मिल रहा समय पर एम्बुलेंस न मिलने पे मौत भी हो जा रही लेकिन अगर उसी एंबुलेंस में लोग रंगरेलियां मनाते हुए पकड़े गए।
दरअसल सुजाबाद पुलिस चौकी के पास एक एम्बुलेंस खड़ी थी और वो एम्बुलेंस बंद थी और हिल भी रही थी। तभी वहां लोगों को समझ नहीं आया कि इस सूनसान इलाके में यह एंबुलेंस क्यों खड़ी है। हालांकि वह काफी देर तक जब खड़ी रही तो लोगों को शक होना शुरू हुआ क्योंकि एंबुलेंस हिल भी रही थी। लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने जब एम्बुलेंस में जाकर देखा तो वो भी हैरान हो गए उस एम्बुलेंस में रंगरेलियां चल रही थी। पुलिस ने बंद एंबुलेंस से तीन युवक और एक युवती को बाहर निकाला। इसके बाद तीनों युवक और युवती को पुलिस स्टेशन ले जाया गया और उनके खिलाफ सार्वजनिक क्षेत्र में ऐसी हरकत करने के आरोप में रामनगर थाने में मुकदमा पंजीकृत करके जेल भेज दिया गया। इसके साथ ही एंबुलेंस को भी जब्त कर लिया गया।