अगर आपका भी बचत खाता पंजाब नेशनल बैंक में हैं तो ये खबर आपके लिए काफी महत्वपूर्ण है. दरअसल, पंजाब नेशनल बैंक ने दूसरी बार बचत खातों पर ब्याज दरें घटा दी हैं. बात अगर इस बार बचत खातों पर हुए बदलाव की करें तो पंजाब नेशनल बैंक में 10 लाख रुपए से नीचे की जमा पूंजी वाले बचत खातों पर इंटरेस्ट रेट घटाकर 2.70 फीसदी कर दिया है. वही अगर बात दस लाख से अधिक की जमा वाले बचत खातों की करें तो इस पर ब्याज दर घटाकर 2.75 कर दिया गया है.
पंजाब नेशनल बैंक के बचत खातों पर बदलाव 4 अप्रैल 2022 से लागू हो गया है. ऐसा पहली बार नहीं है जब बैंक द्धारा इस नए साल में बचत खातों पर ब्याज दरें घटाई गई हो. इससे पहले बैंक ने इसी साल फरवरी के महीने में बचत खातों के ब्याज दरों में कमी की थी. साथ ही आपको ये भी बताते चले की बैंक ने अधिक रुपए वाले चेक से संबंधित फ्रॉड से ग्राहकों को बचाने के लिए एक सुविधा चालू की है. इस सुविधा का नाम पॉजिटिव पे सिस्टम है. आपको बता दे की ये सुविधा 4 अप्रैल से लागू हो गई है.