चार राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां जमकर तैयारी कर रही है. चुनावी रैलियों का दौर जारी है और जनता से कई वादे किए जा रहे है. आज का दिन भी चुनावी रैलियों का रहने वाला है.
एक और जहां आज पीएम नरेंद्र मोदी आज पश्चिम बंगाल के खड़गपुर और असम के चबुआ में जनसभा को संबोधित करेंगे तो वहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी आज असम में दो जनसभाओं को संबोधित करने जा रहे है.
राहुल गांधी आज असम के जोरहाट और विश्वनाथ में दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे. बताया जा रहा है कि असम विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस आज अपना घोषणा पत्र भी जारी कर सकती है. आपको बता दे कि चार राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों के नतीजे 2 मई को घोषित किए जाएंगे.