पश्चिम बंगाल में इस बार 8 चरणों में विधानसभा चुनाव होने जा रहा है जहां पहले चरण का चुनाव 27 मार्च को है. राज्य में राजनीतिक पार्टियों द्वारा चुनावी रैलियों का दौर जोरो – शोरों से चल रहा है जहां इसी कड़ी में पीएम मोदी ने आज कांथी में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार पर जमकर निशाना साधा. पीएम ने कहा कि बंगाल का किसान भूल नहीं सकता कि कैसे दीदी ने निर्ममता दिखाई है और दीदी ने आपको पीएम किसान सम्मान निधि से वंचित रखा.

इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि पीएम मोदी ने कहा दीदी, आज पश्चिम बंगाल पूछ रहा है, कि अम्फान की राहत किसने लूटी? गरीब का चावल का किसने लूटा? पीएम मोदी ने बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर निशाना साध और कहा कि जिस बंगाल ने पूरे भारत को वन्दे मातरम की भावना में बांधा है, उस बंगाल में ममता दीदी ‘बोहिरागोतो’ की बात कर रही हैं. पीएम मोदी ने कहा कि बंगाल में भाजपा की सरकार बनने के बाद डंबल इंजन की सरकार बंगाल को सोनार बांग्ला बनाने का कार्य करेगी.
साथ ही पीएम ने कहा कि बंगाल को शांति चाहिए, स्थितरता चाहिए और हिंसा से मुक्ति चाहिए. आपको बता दे कि पहले चरण में राज्य की 30 विधानसभा सीटों पर चुनाव होगा और बंगाल विधानसभा चुनाव के परिणाम 2 मई को घोषित किए जाएंगे.