पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पहले चरण के चुनाव में अब कुछ ही दिन का समय रह गया है. राज्य में वर्तमान में चुनावी रैलियों का दौर जारी है जहां इसी कड़ी में पीएम नरेंद्र मोदी ने आज खड़गपुर में चुनावी रैली की और राज्य की ममता बनर्जी सरकार पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने आज खड़गपुर की रैली में वाम दलों, कांग्रेस और टीएमसी पर सीधा निशाना साधा और कहा कि बंगाल ने कांग्रेस के कारनामें देखे हैं, वामदल की बर्बादी को अनुभव किया है और TMC ने आपके सपनों को कैसे चूर-चूर किया है.
पीएम मोदी ने सीएम ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी विकाश की हर योजना के सामने दीवार बनके खड़ी हो गई है. पीएम मोदी ने आज सीएम ममता बनर्जी के नारे खेला होबे पर उन्हें घेरते हुए कहा कि बंगाल में अब खेला समाप्त होगा और विकास शुरू होगा.
पीएम ने कहा कि मैं बंगाल के लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि अब दीदी को लोकतंत्र को कुचलने नहीं दिया जाएगा. इसके साथ ही पीएम मोदी ने आज खड़गपुर की रैली में जमकर पश्चिम बंगाल की ममता सरकार पर निशाना साधा और कई सवाल भी किए. पीएम मोदी को सुनने के लिए खड़गपुर में आज लाखों की संख्या में लोग जुटे और मोदी – मोदी के नारे से पूरा जनसभा स्थल गूंज उठा.