एससीओ शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी और नवाज शरीफ की हो सकती है मुलाकात, 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ की पहली मुलाकात उज्बेकिस्तान में 15 से 16 सितंबर को होने जा रहे एससीओ यानी कि शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गेनाइजेशन की शिखर बैठक में हो सकती है। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी और शाहबाज शरीफ एससीओ शिखर सम्मेलन में भाग ले सकते हैं जहां इन दोनों की मुलाकात हो सकती है।

 बता दें कि पुलवामा के आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के बीच औपचारिक मुलाकात नहीं हुई है। भारत ने स्पष्ट किया है कि आतंकवाद और बातचीत साथ-साथ नहीं चल सकते। बता दें कि उज्बेकिस्तान में 15 से 16 सितंबर तक चलने वाले शंघाई कॉरपोरेशन के शिखर सम्मेलन में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भी हिस्सा लेंगे। माना जा रहा है कि इन दोनों नेताओं की ही इस शिखर सम्मेलन में मुलाकात हो सकती है।

 बता दें कि एससीओ में रूस, चीन पाकिस्तान, कजाकिस्तान, उज्बेकिस्तान भारत और उज़्बेकिस्तान सहित आठ देश शामिल है। उज्बेकिस्तान में होने जा रहे शंघाई कॉरपोरेशन ऑर्गेनाइजेशन के शिखर को लेकर विश्वभर की मीडिया में चर्चा जारी है।

More articles

- Advertisement -

ताज़ा ख़बरें

Trending