पश्चिम बंगाल में वर्तमान में चुनावी माहौल चल रहा है. इसी बीच जहां कल पीएम नरेंन्द्र मोदी ने कल हुगली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए बंगाल को कई सौगात दी थी तो वहीं आज उन्होंने आईआईटी खड़गपुर के दीक्षांत समारोह को संबोधित किया .
इस दौरान पीएम ने कहा कि आज का दिन सिर्फ डिग्री पाने वाले छात्रों के लिए अहम नहीं बल्कि भारत के नए निर्माण के लिए भी उतना ही महत्वपूर्ण है. इस दौरान पीएम ने कई अहम बात कही . पीएम ने कहा कि इंजीनियर होने के नाते एक क्षमता आपमें विकसित होती है और वो है चीजों को पैटर्न से पेटेंट तक ले जाने की क्षमता. पीएम ने साथ ही कहा की असफलता में भी सफलता को ढ़ूंढ़ा जा सकता है.

पीएम ने इस दौरान सोलर पावर के बारे में भी चर्चा की और कहा कि भारत का नाम वैसे देशों में शामिल है जहां सोलर पावर की कीमत प्रति यूनिट बहुत कम है लेकिन इसे भारत के हरे घर तक पहुंचाने में कई चुनौतियां सामने आ रही है. इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि हम 21वीं सदी में जी रहे है और भारत की इस युग में स्थिती , जरूरतें और आकाक्षाएं बदल गई है.