Petrol-Diesel Price: राजस्थान सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दामों में की कटौती, जानिए सभी राज्यों के दाम

आज बुधवार 17 नवंबर, 2021 को लगातार 13वां दिन है, जब तेल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। एक्साइज ड्यूटी में कटौती होने के बाद से ही देश में तेल के दाम स्थिर हैं। हालांकि मंगलवार को राजस्थान सरकार ने भी पेट्रोल और डीजल पर वैट में कटौती का ऐलान किया है। इससे राज्य में पेट्रोल 4 रुपये और डीजल 5 रुपये प्रति लीटर सस्ता होगा। बता दें दिवाली के मौके पर केंद्र की ओर से ड्यूटी पर कटौती के बाद से पेट्रोल पर 7 रुपये और डीजल पर 10 रुपये प्रति लीटर की कटौती की गई थी। 

जिसके चलते दिल्ली में पेट्रोल का दाम 103.97 रुपये प्रति लीटर हो गया। वहीं डीजल का दाम 86.67 रुपये प्रति लीटर कर दिया गया। अब अगर हम दूसरे बड़े शहरों की बात करें तो मुंबई में पेट्रोल 109.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.14 रुपये है। कोलकाता में पेट्रोल 104.67 रुपये पर है और डीजल 89.79 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। वहीं चेन्नई में पेट्रोल 101.40 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई है। इसके साथ ही डीजल 91.43 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है।

इन राज्यों ने VAT में नहीं की कटौती

जिन राज्यों ने अब तक वैट कम नहीं किया है उनमें कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों की सरकार वाले छत्तीसगढ, महाराष्ट्र, झारखंड और तमिलनाडु शामिल हैं। इनमें AAP शासित दिल्ली, तृणमूल कांग्रेस शासित पश्चिम बंगाल, वाम दल शासित केरल, टीआरएस शासित तेलंगाना और वाईएसआर कांग्रेस शासित आंध्र प्रदेश भी शामिल हैं।

आइए जानते हैं प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल का भाव…

>> दिल्ली:

पेट्रोल 103.97 प्रति लीटर;

डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर

>> जयपुर:

पेट्रोल 107.06 प्रति लीटर;

डीजल 90.70 रुपये प्रति लीटर

>> मुंबई:

पेट्रोल 109.98 प्रति लीटर;

डीजल 89.79 रुपये प्रति लीटर

>> चेन्नई:

पेट्रोल 101.40 प्रति लीटर;

डीजल 91.43 रुपये प्रति लीटर

>> कोलकाता:

पेट्रोल 104.67 प्रति लीटर;

डीजल 89.79 रुपये प्रति लीटर

>> लखनऊ:

पेट्रोल 100.78 प्रति लीटर;

डीजल 86.85 रुपए प्रति लीटर

>> बेंगलुरु:

पेट्रोल 107.64 प्रति लीटर;

डीजल 92.03 प्रति लीटर

>> भोपाल:

पेट्रोल 106.86 प्रति लीटर;

डीजल 90.95 प्रति लीटर

>> पटना:

पेट्रोल 113.79 प्रति लीटर;

डीजल 105.07 प्रति लीटर

>> चंडीगढ़:

पेट्रोल 100.12 प्रति लीटर;

डीजल 86.46 प्रति लीटर

>> नोएडा:

पेट्रोल 101.29 प्रति लीटर;

डीजल 87.42 प्रति लीटर

इन राज्यों में 100 रुपये के पार पेट्रोल का भाव

दिल्ली, कोलकत्ता, भोपाल, बेंगलूर, मुंबई, पटना, मध्यप्रदेश, राजस्थान, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में पेट्रोल का भाव 100 रुपये पार हो चुका है। इसके अलावा महानगरों में मुंबई, हैदराबाद और बंगलूरू में पेट्रोल पहले ही 100 रुपये प्रति लीटर के आंकड़े को पार कर चुका है।

हर दिन होता है तेल उत्पादों की कीमत में बदलाव

विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) की कीमत में प्रतिदिन बदलाव होता है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा कर इनकी कीमत तय करती है। हर दिन सुबह इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम जैसी तेल कंपनियां अलग-अलग शहरों की पेट्रोल और डीजल की कीमतों की जानकारी अपडेट करती हैं।

अपने शहर में ऐसे जानें पेट्रोल-डीजल की कीमत

देश की तीनों ऑयल मार्केटिंग कंपनी HPCL, BPCL और IOC आप सुबह 6 बजे के बाद पेट्रोल डीज़ल के नए रेट जारी करती है। नए रेट्स के लिए आप वेबसाइट पर जाकर जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, मोबाइल फोन पर SMS के जरिए भी रेट चेक कर सकते है।

आप 92249 92249 नंबर पर SMS भेजकर भी पेट्रोल डीजल के भाव के बारे में पता कर सकते हैं। आपको RSP<space> पेट्रोल पंप डीलर का कोड लिखकर 92249 92249 पर भेजना पड़ेगा। अगर आप दिल्ली में हैं और मैसेज के जरिये पेट्रोल डीजल का भाव जानना चाहते हैं तो आपको RSP 102072 लिखकर 92249 92249 पर भेजना होगा।

More articles

- Advertisement -

ताज़ा ख़बरें

Trending