Petrol-Diesel Price: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज फिर लगी आग, 35 पैसे की हुई बढ़ोतरी, जानिए अपने राज्यों का दाम

भारतीय बाजार में वाहन ईंधन कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला आज भी जारी रहा। कई राज्यों में इसके दाम सैंकड़ा पार कर चुके हैं। आज, सरकारी तेल कंपनियों ने फिर दोनों ईंधन के दाम बढ़ा दिए है। दिल्ली के बाजार में गुरुवार को इंडियन ऑयल के पंप पर पेट्रोल प्रति लीटर 35 पैसे महंगा हो कर 106.54 रुपये पर पहुंच गया है। वहीं, डीजल 96.27 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है। इसके साथ ही मुंबई में पेट्रोल के दाम में 33 पैसे की बढ़ोतरी हुई है और अब यह 112.44 पैसे प्रति लीटर की दर से बिक रहा है।

वहीं, डीजल के दाम में भी 37 पैसे की बढ़ोतरी हुई है और अब यह 103.26 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। बता दें बीते 24 सितंबर से जो डीजल में आग लगनी शुरू हुई वह आज भी नहीं रूकी। हालांकि, बीच में कुछ दिनों इसमें विराम भी रहा। गौरतलब हो की पिछले महीने की 28 तारीख को पेट्रोल जहां 20 पैसे महंगा हुआ था वहीं डीजल भी 25 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ था। हां, बीच में कुछ दिनों के लिए भी इसे जरूर विराम मिला। 

आइए जानते हैं प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल का भाव…

>> दिल्ली पेट्रोल 106.54 रुपये और डीजल 96.27 रुपये प्रति लीटर

>> मुंबई पेट्रोल 112.44 रुपये और डीजल 103.26 रुपये प्रति लीटर

>> चेन्नई पेट्रोल 103.61 रुपये और डीजल 99.59 रुपये प्रति लीटर

>> कोलकाता पेट्रोल 107.11 रुपये और डीजल 98.38 रुपये प्रति लीटर

>> गुरुग्राम पेट्रोल 104.15 रुपये और डीजल 96.02 रुपये प्रति लीटर

>> हैदराबाद पेट्रोल 110.82 रुपये और डीजल 103.94 रुपये प्रति लीटर

>> बेंगलुरु पेट्रोल 110.25 रुपये और डीजल 101.12 रुपये प्रति लीटर

>> पटना पेट्रोल 110.04 रुपये और डीजल 101.86 रुपये प्रति लीटर

>> चंडीगढ़ पेट्रोल 102.54 रुपये और डीजल 94.99 रुपये प्रति लीटर

>> लखनऊ पेट्रोल 103.52 रुपये और डीजल 95.77 रुपये प्रति लीटर

>> नोएडा पेट्रोल 103.74 रुपये और डीजल 95.61 रुपये प्रति लीटर

इन राज्यों में 100 रुपये के पार पेट्रोल का भाव

दिल्ली, कोलकत्ता, भोपाल, बेंगलूर, मुंबई, पटना, मध्यप्रदेश, राजस्थान, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में पेट्रोल का भाव 100 रुपये पार हो चुका है। इसके अलावा महानगरों में मुंबई, हैदराबाद और बंगलूरू में पेट्रोल पहले ही 100 रुपये प्रति लीटर के आंकड़े को पार कर चुका है।

हर दिन होता है तेल उत्पादों की कीमत में बदलाव

विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) की कीमत में प्रतिदिन बदलाव होता है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा कर इनकी कीमत तय करती है। हर दिन सुबह इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम जैसी तेल कंपनियां अलग-अलग शहरों की पेट्रोल और डीजल की कीमतों की जानकारी अपडेट करती हैं।

अपने शहर में ऐसे जानें पेट्रोल-डीजल की कीमत

तेल कंपनियां हर दिन सुबह 6 बजे तेल उत्पादों की कीमतों में बदलाव करती है जिसे आप घर बैठे-बैठे भी SMS के जरीए जान सकते हैं। इसके लिए इंडियन ऑयल (Indian Oil) के कस्टमर RSP स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक RSP लिख कर 9223112222 नंबर पर भेज कर diesel-petrol की कीमत जान सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल (HPCL) के ग्राहक HPPrice लिख कर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।

More articles

- Advertisement -

ताज़ा ख़बरें

Trending