भारतीय बाजार में वाहन ईंधन कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला आज 13 अक्टूबर को स्थिर नजर आया। भारतीय तेल कंपनियों द्वारा आज (13 अक्टूबर) जारी किए गए लेटेस्ट रेट के मुताबिक, बुधवार को पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) का भाव स्थिर है।बता दें कि अक्टूबर में आज दूसरे दिन पेट्रोल और डीजल दोनों ही ईंधन के दाम (Fuel Price) नहीं बढ़े हैं, इससे पहले 04 अक्टूबर को तेल की कीमतों में स्थिरता आई थी।
IOCL के लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक दिल्ली में पेट्रोल का दाम 104.44 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है। वहीं, मुंबई में पेट्रोल अब 110.41 रुपये प्रति लीटर के भाव बिक रहा है। इसके अलावा मुंबई में अब डीजल 101.03 रुपये प्रति लीटर हो गया है। वहीं, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में डीजल 93.17 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है।
आइए जानते हैं प्रमुख महानगरों में पेट्रोल-डीजल का भाव…
>> दिल्ली पेट्रोल 104.44 रुपये और डीजल 93.18 रुपये प्रति लीटर
>> मुंबई पेट्रोल 110.41 रुपये और डीजल 101.03 रुपये प्रति लीटर
>> चेन्नई पेट्रोल 101.79 रुपये और डीजल 97.59 रुपये प्रति लीटर
>> कोलकाता पेट्रोल 105.09 रुपये और डीजल 96.28 रुपये प्रति लीटर
इन राज्यों में 100 रुपये के पार पेट्रोल का भाव
दिल्ली, कोलकत्ता, भोपाल, बेंगलूर, मुंबई, पटना, मध्यप्रदेश, राजस्थान, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में पेट्रोल का भाव 100 रुपये पार हो चुका है। इसके अलावा महानगरों में मुंबई, हैदराबाद और बंगलूरू में पेट्रोल पहले ही 100 रुपये प्रति लीटर के आंकड़े को पार कर चुका है।
हर दिन होता है तेल उत्पादों की कीमत में बदलाव
विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) की कीमत में प्रतिदिन बदलाव होता है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा कर इनकी कीमत तय करती है। हर दिन सुबह इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम जैसी तेल कंपनियां अलग-अलग शहरों की पेट्रोल और डीजल की कीमतों की जानकारी अपडेट करती हैं।
अपने शहर में ऐसे जानें पेट्रोल-डीजल की कीमत
तेल कंपनियां हर दिन सुबह 6 बजे तेल उत्पादों की कीमतों में बदलाव करती है जिसे आप घर बैठे-बैठे भी SMS के जरीए जान सकते हैं। इसके लिए इंडियन ऑयल (Indian Oil) के कस्टमर RSP स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक RSP लिख कर 9223112222 नंबर पर भेज कर diesel-petrol की कीमत जान सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल (HPCL) के ग्राहक HP Price लिख कर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।