पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी पूरी तैयारियों में लगी हुई है. इसी बीच आज भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा पर बंगाल भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई जिसमें गृहमंत्री अमित शाह, बंगाल भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष, भाजपा नेता शुवेंदु अधिकार और भाजपा नेता मुकुल राय आदि शामिल हुए.
वहीं आज बैठक में शामिल होने से पहले बंगाल बीजेपी चीफ दिलीप घोष ने टीएमसी और सीएम ममता बनर्जी पर निशाना साधा और कहा कि ममता बनर्जी की पार्टी टूट रही है और अब उनके पास स्टार प्रचारक भी नहीं हैं. दिलीप घोष ने कहा कि वो घबराई हुई हैं और जनता की सहानभूति पाने के लिए नए – नए तरीके ढूंढ़ रही है. इसके साथ ही दिलीप घोष ने कहा कि पश्चिम बंगाल की जनता ने ममता बनर्जी की सरकार का विसर्जन करने का मन बना लिया है.
साथ ही उन्होंने पश्चिम बंगाल में भाजपा के उम्मीदवारों को लेकर भी जानकारी दी . उन्होंने बताया कि पार्टी ने दो चरणों के चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों पर फैसला ले लिया है और आज बैठक में अगले तीन चरणों के चुनाव में उतारे जाने वाले उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा की जाएगी. आपको बता दे कि पश्चिम बंगाल में इस बार 8 चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे और 2 मई को परिणामों की घोषणा की जाएगी.