पठान ने तोड़े कई रिकॉर्ड, दो दिन में ही कर ली इतनी कमाई

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म पठान ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया है।  25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई शाहरुख खान की मच अवेटेड मूवी पठान लगातार कमाई के रिकॉर्ड तो रही है।  फिल्म  रिलीज के पहले दिन ही 55 करोड़ का कलेक्शन किया था तो वहीं 26 जनवरी यानी कि गणतंत्र दिवस के दिन फिल्म ने 70 करोड़ की कमाई की है। वही बात अगर ओवरसीज कलेक्शन की करें तो फिल्म में 106 करोड रुपए कमाए हैं।  इस तरह फिल्म लगातार नए रिकॉर्ड बना रही है।

और शाहरुख की मूवी पठान ने भारतीय सिनेमा में किसी भी फिल्म के रिलीज के पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।  अब अगर कुल मिलाकर देखा जाए तो पठान ने 2 दिनों में 125 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है।  वही बात अगर फिल्म के तमिल और तेलुगू वर्जन में कमाई की करें तो दूसरे दिन शाहरुख की पठान फिल्म ने तेलुगु और तमिल वर्जन में 4 .50 करोड़ से 5 करोड़ तक का बिजनेस करने में सफलता हासिल की है।

पठान के हिंदी वर्जन ने दूसरे दिन 70 को रुपए का बिजनेस किया है और दूसरे दिन इतनी ज्यादा कमाई करने वाली पहली फिल्म पठान बन गई है। बात अगर शाहरुख खान दीपिका पादुकोण जॉन अब्राहम की फिल्म पठान की करें तो यह दर्शकों को खूब पसंद आ रही है।सिनेमाघरों के बाहर फिल्म देखने को लंबी कतारें देखने को मिल रही है।  इस फिल्म को लेकर कई कंट्रोवर्सीज भी हाल में रही और इस फिल्म के एक गाने बेशर्म रंग को लेकर काफी कुछ देखने को मिला। हालांकि शाहरुख खान की मूवी इन सबके बीच सफलता के नए आयाम तय कर रही है।

शाहरुख खान की फिल्म पठान इस समय अपने पूरे फॉर्म में नजर आ रही है। शाहरुख खान का एक्शन लोगों को खूब पसंद आया है तो वही जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण की एक्टिंग के अलावा सलमान खान के कैमियो रोल को भी इस फिल्म में लोगों ने खूब पसंद किया है। बता दे कि शाहरुख खान की मूवी 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है और इससे पहले फिल्म के ट्रेलर और गाने जिस प्रकार से सामने आ रहे थे उसने भी लोग एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया था जिसके चलते लोग 4 साल बाद कमबैक कर रहे शाहरुख खान की फिल्म पठान को देखने सिनेमाघरों तक पहुंच रहे हैं।

More articles

- Advertisement -

ताज़ा ख़बरें

Trending