मंगलवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल 54 साल के हो गए जहां उनके जन्मदिन के मौके पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं में खासा उत्साह देखने को मिलाl मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के जन्मदिन पर पार्टी के नेताओं और विपक्ष के नेताओं ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दीl बता दें कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का जन्म हरियाणा के भिवानी में 16 अगस्त 1968 को हुआ था और वे दिल्ली के सातवें मुख्यमंत्री हैं और पिछले 8 साल से वे दिल्ली के मुख्यमंत्री पद पर काबिज़ है। दिल्ली के सीएम और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल के जन्मदिन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सीएम केजरीवाल को बधाई दी प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि “दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जन्मदिन की बधाई उनके लंबे जीवन और उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं”l
वहीं आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद और नेता राघव चड्ढा ने सीएम अरविंद केजरीवाल को बधाई दी और उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, “दिल्ली के लाखों बच्चों का भविष्य संवारने वाले राजनीति की परिभाषा बदलने वाले मेरे गुरु दिल्ली के यशस्वी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी को उनके जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं प्रभु आपको अच्छा स्वास्थ्य लंबी आयु और ढेर सारी खुशियां दे म ऐसी प्रार्थना करता हूं”। बता दे कि मंगलवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के जन्मदिन को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिला और सभी ने मुख्यमंत्री को जन्मदिन की मुबारकबाद दीl