कोरोना महामारी का असर अन्य क्षेत्रों की तरह फिल्म इंडस्ट्री पर भी काफी बुरा पड़ा है पर अब हालात अब धीरे – धीरे सुधर रहे है. फिल्मों की शूटिंग से लेकर फिल्मो की रिलीज डेट का भी ऐलान फिल्म मेकर्स करने लगे है. पर अभी भी सिनेमाघर पहले की तरह खुल नहीं पाए है और यही कारण है कि फिल्में फिलहाल ओटीटी प्लेटफार्मस पर रिलीज हो रही है.
इसी बीच आज बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा की मूवी “ द गर्ल ऑन ट्रेन (The girl on train ) ओटीटी प्लेटफार्म नेट्फिलक्स पर रिलीज होने जा रही है जिसको लेकर परिणीती के फैंस काफी उत्साहित है. बात अगर इस फिल्म की करे तो परिणीति इस फिल्म में एक डार्क शैड केरेक्टर निभाती नजर आएंगी. आपको बता दे कि ये मूवी हॉलीवुड फिल्म “The girl on the train” की आधिकारिक हिंदी रिमेक है. दावा किया जा रहा है कि ये दर्शकों को काफी पसंद आएगी.