पड़ोसी देश पाकिस्तान में राजनीतिक हलचल जारी है जिस पर पूरी दुनिया की नजर बनी हुई है. पाकिस्तान में ताजा हालातों को देखकर ऐसा लगता है कि पाकिस्तान की इमरान खान की सरकार जल्द ही गिर जाएगी. पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने आऱोप लगाया हैं कि विदेशी फंडिंग के जरिए उनकी सरकार को अस्थिर करने की कोशिश की जा रही है. इसी बीच पाकिस्तान में इमरान खान की सरकार की गिरने की आहट को अब और बल मिल गया है क्योकि इमरान खान की सरकार में सहयोगी पार्टी एमक्यूएम ( MQM) ने अपना समर्थन वापस ले लिया है.
पीटीआई की सहयोगी रही MQM पार्टी ने पीटीआई से अपना समर्थन वापस ही नहीं लिया है बल्कि लगे हाथ विपक्ष को अपना समर्थन भी दे दिया है. MQM ने पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी को अपना समर्थन दे दिया है जिससे पाकिस्तान मे राजनीतिक पारा और चढ़ गया है. पाकिस्तान में हालात ये है कि इमरान खान की कुर्सी कभी भी जा सकती है. इमरान खान की सरकार से MQM द्वारा समर्थन वापस लिए जाने पर पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुटटों का ट्विट सामने आया है जिसमें उन्होंने इस बात की पुष्टि की है. उन्होंने अपने ट्विट में पाकिस्तान के लोगों को बधाई दी है.