पाकिस्तान की माली हाल इस समय काफी खराब है और वो अपनी खस्ताहाल अर्थव्यवस्था को सुधारने के लिए लगातार कुछ न कुछ कर रहा है पर उसे कही से भी राहत मिलती नहीं दिख रही है. पाकिस्तान में महंगाई भी अपने चरम पर है जिससे पाकिस्तान की जनता पर काफी बोझ बढ़ रहा है. अर्थव्यवस्था को सुधारने और महंगाई को कम करने के लिए पाकिस्तान की इमरान खान सरकार रोज नए दावं आजमां रही है.
इसी कड़ी में पाकिस्तान की इमरान खान सरकार ने पाकिस्तान क वित्त मंत्री डॉ. अब्दुल हफीज शेख को उनके पद से हटाकर “ हम्माद अजहर” को पाकिस्तान का नया वित्त मंत्री बनाया है. पाकिस्तान के नए वित्तमंत्री हम्माद अजहर पाकिस्तान की इमरान खान सरकार में उद्योग एवं उत्पादन मंत्री का भी पद संभाल रहे है. बताया जा रहा है कि पाकिस्तान में मंहगाई से परेशान पाकिस्तानी पीएम इमरान खान ने नए वित्त मंत्री को लाने का फैसला किया है.