मुश्किल में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम, दर्ज हुआ यौन शोषण का मामला

गुरूवार को पाकिस्तानी टीम के कप्तान बाबर आजम के विरुद्ध बेहद ही गंभीर मामलों में एफआईआर दर्ज हुआ  है। बता दें कि पुलिस को आजम के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने का आदेश लाहौर के सेशन कोर्ट द्वारा दिया गया है। कोट द्वारा बाबर के विरुद्ध शारीरिक शोषण का मामला दर्ज करने के लिए कहा है। 
इसी बीच बाबर आजम के खिलाफ पाकिस्तानी महिला हमिजा मुख्तार ने बेहद गंभीर आरोप लगाए थे। पीड़िता ने यौन शोषण जैसा गंभीर आरोप लगाया और यह भी कहा कि पाकिस्तानी कप्तान ने उसे  शादी का झांसा देकर उसके साथ  शारीरिक शोषण किया था। बता दें की पीड़ित हमिजा लाहौर की रहने वाली हैं और उन्होंने आजम पर यह भी आरोप लगाया है कि उन्होंने उसका गर्भपात भी करवाया है और हामिजा  से शादी के झूठे वादे किए। सबूत के तौर पर पीड़ित ने चिकित्सा के कागजात भी पेश किए हैं।
अतिरिक्त सेशन कोर्ट के जज नोमान मुहम्मद नईम ने कप्तान और पीड़ित दोनों के वकील की दलीलों को सुनने के बाद नसीराबाद के पुलिस  को पाकिस्तानी कप्तान बाबर के विरुद्ध जल्द से जल्द एफआईआर दर्ज करने का भी आदेश दिया। जज ने कहा कि लगाए गए आरोप बेहद ज्यादा गंभीर और तकलीफ देय हैं। और इस मामले की सही रूप से होनी ही चाहिए। पीड़ित हमिजा ने इस बात की पुष्टि की है कि खिलाफ नसीराबाद पुलिस स्टेशन में आजम के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो चुका है।
अतिरिक्त सेशन के जज आबिद रजा ने आजम को आदेश दिया है कि वह किसी भी प्रकार से पीड़िता के परिवार को प्रताड़ित करने का प्रयास न करें। ख़बरों के अनुसार यह बात भी  सामने आई थी कि आजम की ओर से पीड़िता के परिवार पर इस केस को वापस लेने के लिए दबाव डाला जा रहा है । बता दें कि खबर यह भी थी कि  जब आजम के खिलाफ नसीराबाद पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई जा रही थी,  उस समय भी उन्होंने उसे  दोबारा शादी का वादा करते हुए इस केस वापस लेने के लिए दबाव बनाया था।

More articles

- Advertisement -

ताज़ा ख़बरें

Trending