एआईएमआईएम (AIMIM) प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने हैदराबाद में पीएम मोदी को आड़े हाथों लेते हुए कहा की, “हमारे मोदी साहब कभी 2 चीजों पर नहीं बोलते हैं, पहली तो पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि और दूसरा चीन लद्दाख में हमारे क्षेत्र में बैठा है और हमारे मोदी साहब चीन पर बोलने से डर रहें हैं।” उन्होंने आगे भारत पाकिस्तान के मैच का जिक्र करते हुए कहा की जम्मू-कश्मीर में नौ बहादुर सिपाही मारे गए और उसके बावजूद भी 24 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान का टी20 होगा।
आगे ओवैसी कहते है की, “मोदी जी क्या आपने नहीं कहा था कि फौज मर रही है और मनमोहन सिंह की सरकार बिरयानी खिला रही है। अब फौज के 9 सिपाही मर गए तो आप टी20 खेलेंगे। पाकिस्तान कश्मीर में भारतीयों की जान लेकर टी20 खेल रहा है। वहां बिहार के गरीब लोगों का कत्ल हो रहा है, टारगेट किलिंग हो रही है। कश्मीर में इंटेंलिजेंस क्या कर रहा है, खुलेआम हथियार आ रहे हैं और आप मैच खेलेंगे। पाकिस्तान से आतंकवादी आ रहे हैं।”
बता दें की कश्मीर के कुलगाम में रविवार को आतंकवादियों ने बिहार के दो मजदूरों की उनके किराए के मकान में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी थी। जम्मू कश्मीर में 24 घंटे से भी कम समय में गैर-स्थानीय मजदूरों पर यह तीसरा हमला था। इससे पहले एक रेहड़ी-पटरी वाले और एक बढ़ई की शनिवार शाम को आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस महीने अब तक नागरिकों को निशाना बनाकर की गई गोलीबारी में 11 लोगों की मौत हो चुकी है।
वहीं इस बीच भारत पाकिस्तान मैच को रद्द किए जाने की मांग भी जोर पकड़ने लगी है। आम नागरिकों के साथ ही बड़े बड़े दिग्गज नेता भी ये मैच रद्द करने की मांग कर रहे हैं। बता दें केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने भी मैच रद्द करने की वकालत की है। हालांकि बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने मैच रद्द किए जाने की संभावनाओं से इनकार करते हुए कहा था कि आईसीसी के साथ प्रतिबद्धता की वजह से हम मैच रद्द नहीं कर सकते।