फिल्म डायरेक्टर और ऑस्कर विजेता पॉल हैगिस
को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। दरअसल, ऑस्कर विजेता डायरेक्टर को यौन उत्पीड़न मामले में दक्षिणी इटली से गिरफ्तार किया गया है। खबरों की माने तो पॉल हैगिस पर एक लड़की के साथ 2 दिन तक बलात्कार करने का आरोप लगा है। वही पॉल हैगिस अपने ऊपर लगे इस आरोप को सिरे से नकार दिया है और अपनी सफाई में कहा कि वे निर्दोष हैं।
डायरेक्टर ने कहा कि – जितने भी आरोप उन पर लगाए गए हैं वह सारे गलत हैं और जितनी जल्दी हो सके इस मामले की जांच होनी चाहिए क्योंकि मैने ऐसा कुछ नहीं किया है। ऑस्कर पुरस्कार विजेता पॉल हैगिस पर लगे इन आरोपों को लेकर जारी खबरों के मुताबिक पीड़िता और डायरेक्टर की मुलाकात कुछ समय पहले हुई थी जिसके बाद डायरेक्टर ने पीड़िता से जबरन संबंध बनाने की कोशिश की।
खबरों की माने तो डायरेक्टर ने पीड़िता पर मेडिकल ट्रीटमेंट करवाने का भी दबाव बनाया। वही इन सब से परेशान आकर पीड़िता ने ऑस्कर पुरस्कार विजेता पॉल हैगिस के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई और इस प्रकार यह मामला प्रकाश में आया। बता दें कि फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच कर रही है और गिरफ्तार किए गए डायरेक्टर पॉल हैगिस से पूछताछ का सिलसिला जारी है।
ReplyForward |