आज के समय में हर कोई चाहता है कि उसके बाल लंबे, घने और काले हो। इसके लिए लोग कई प्रकार के शैम्पू कंडीशनर या फिर अन्य केमिकल प्रोडक्ट का यूज़ करते हैं। लेकिन फिर भी बाल झड़ने, बाल के रूखापन होने और दोमुहे बाल इत्यादि की समस्या दूर नहीं होती है। कई बार लोग बालों की समस्या को लेकर हेयर एक्सपर्ट के पास भी पहुंचते हैं, लेकिन उन्हें उस प्रकार का फायदा नहीं मिल पाता जो वे चाहते हैं।
आज के समय में बदलते मौसम और वातावरण के साथ बालों का ख्याल रखना काफी जरूरी है। सबसे पहले तो ये जानना जरूरी है कि बालों को कौन से कारक प्रभावित करते हैं। बालों को प्रभावित करने में सबसे बड़ा हाथ प्रदूषण का होता है।इसके अलावा आपके द्वारा गाया गया खाना भी इसके लिए एक कारण है। लेकिन बालों की समस्या से निजात पाने के लिए घरेलू नुस्खे काफी कारगर होते हैं। क्या आपको पता है कि आपके बालों की समस्या को प्याज का रस दूर कर सकता है ?
यदि नहीं तो इस लेख में हम आपको इसी के बारे में बताने जा रहे हैं कि किस प्रकार आप प्याज के रस का प्रयोग कर अपने बालों को मजबूत, चमकीला,घना और काला बना सकते हैं। तो आइए इस बारे में जानते हैं।
इस प्रकार निकाले प्याज का रस और करें प्रयोग
1. प्याज का रस पाने के लिए सबसे पहले आप एक कटोरी में एक प्याज को घिसकर प्याज का रस निकाल ले और उसमें एक कॉटन पैड को डुबो दें।
2. इसके बाद आपको साफ और धुले हुए बालों को अलग अलग करना होगा।
3. इसके बाद बारी आती है प्याज के रस में डूबे कॉटन पैड को अपने पूरे स्कैल्प पर लगाने की और इसे कुछ देर के लिए छोड़ देने की।
4. कुछ देर के बाद अपने बालों को किसी माइल्ड शैम्पू और कंडीशनर से अच्छी तरह से धो लें।
5. बालों को धोने के बाद बालों से प्याज की तेज गंध आ सकती है जिसे दूर करने के लिए आप किसी भी अच्छे ऑयल की कुछ बूंदों को अपने बालों में लगाएं और बालों को खुला छोड़ दें।
प्याज के रस से बालों को होने वाले फायदे
1. प्याज का रस बालों को झड़ने से बचाता हैै। दरअसल, प्याज में सल्फर की मात्रा बालों को पोषण देने में मदद करती है। इसीलिए इस आर्टिकल में सुझाए गए तरीकों के अनुसार प्याज के रस को अपने स्कैल्प पर लगाएं। आपके बेजान बाल फिर से खिल उठेंगे और बाल झड़ने की समस्या भी दूर हो जाएगी।
2. प्याज का रस बालों के विकास को बढ़ावा देने के लिए काफी अहम भूमिका निभाता है और स्कैल्प के ब्लड सरकुलेशन में सुधार करके स्वस्थ बालों के विकास को बढ़ावा देता है।
3. स्कैल्प प्याज का रस लगाने से बाल डैमेज होने से बचते हैं। दरअसल, प्याज के रस एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होते हैं जो कि इस दिशा में अहम भूमिका निभाते हैं।
4. बालों को मजबूत करने के लिए प्याज का रस एक अहम भूमिका निभाता है। प्याज के रस स्कैल्प के संक्रमण को दूर रखते हैं जिससे बालों को मजबूती मिलती है तथा इस प्रकार प्याज के रस का नियमित रूप से बालों में लगाने पर बालों के झड़ने की गति भी रुक जाती है।
5. अगर आप बालों की ग्रोथ को लेकर परेशान हैं। कहने का अर्थ है कि अगर आपके बाल उस प्रकार से नहीं बढ़ते हैं जिस प्रकार से उन्हें बढ़ना चाहिए तो आपको प्याज के रस को अपने स्कैल्प पर जरूर अप्लाई करना चाहिए। दरअसल, स्कैल्प पर प्याज का रस लगाने से बाल के विकास में तेजी दर्ज की जाती है।