भारत में कोरोना के मामलों का लगातार बढ़ना और घटना जारी है. देश में पिछले 24 घंटे में कोविड – 19 के 2259 नए मामले सामने आए है जो कि पिछले दो दिनों में सामने आए कोरोना के मामलों से ज्यादा है. कोरोना के नए मामलों में फिर एक बार बढ़ोतरी देखी जा रही है. दरअसल, गुरुवार को भारत में कोरोना के 2364 नए मामले सामने आए थे तो वहीं बुधवार को कोविड -19 के 1829 केस दर्ज किए गए थे.
इस तरह देखा जा रहा है कि बुधवार के बाद देश में कोरोना की रफ्तार एक बार फिर से बढ़ गई है। बात अगर वर्तमान की करें तो देश में वर्तमान में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 15044 है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2614 मरीजों ने कोरोना को हराकर अपने घर लौट गए हैं। इसके साथ ही देश में कोरोना का टिका लगाए जाने का कार्य भी लगातार जारी है, जहां पिछले 24 घंटे में 15,12,766 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा चुकी है।
देश में अब तक वैक्सीनेशन की संख्या 1,91, 96,32,518 हो गई है। देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों को लेकर सरकार भी सतर्क है. राज्यों को कोरोना के बढ़ते मामलों पर ध्यान रखने को कहा गया है। हाल ही में देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक भी की थी।
ReplyForward |