नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी की आर्थिक नीति के जनक और पहले राष्ट्रीय महासचिव के. एन गोविदाचार्य ने दिल्ली के बी पी हाऊस मे विख्यात औधोगिक सलाहकार चिरंजीत शर्मा के साथ बैठक की। चिरंजीत शर्मा देश के चुनींदा औधोगिक और आर्थिक सलाहकारो मे से एक है जो देश की आर्थिक नीति को नजदीक से समझते है। के. एन गोविदाचार्य से मुलाकात को लेकर चिरंजीत शर्मा ने कहा कि ये एक औपचारिक मुलाकात थी।
उन्होंने कहा की आर्थिक मामलों की जानकारी के रुप मे गोविदाचार्य जी उनके लिए एक मेटोर है,जिनकी आर्थिक नीति को शहरीकरण के साथ – साथ गांवों से जोड़ने मे मौजूदा सरकार कामयाब हो पायी है। दरअसल, रंजीत शर्माााा पीएम नरेंद्र मोदी को अपना आदर्श मानते हैं। राजधानी दिल्ली मे इन दोनो की मुलाकात को राष्ट्रीय राजनीति के जानकार एक महत्वपूर्ण बैठक मान रहे है। साथ ही इस बैठक को राष्ट्रीय राजनीति मे चिरंजीत शर्मा के उदय के इशारे के रूप में देखा जा रहा है।