उत्तर रेलवे की तरफ से अप्रेंटिस के 3093 पदों पर भर्तियां निकाली गईं हैं। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करने की तारीख 20 सिंतबर से शुरू हो चुकी है। वहीं आवेदन की अंतिम तारीख 20 अक्टूबर 2021 है। अगर आप 10वीं पास हैं और आईटीआई सर्टिफिकेट प्राप्त कर चुके हैं आप रेलवे में निकली बंपर भर्ती (Railway Bharti 2021) के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी अब अप्रेंटिस वेबसाइट http://www.actapr.rrcnr.org/ पर जाकर अपना रजिट्रेशन करा सकते हैं।
पदों की संख्या : 3093
उत्तर रेलवे में ये डिविजन आते हैं-
1) दिल्ली-I2) दिल्ली-II3) अंबाला4) मुरादाबाद5) लखनऊ6) फिरोजपुर
महत्वपूर्ण तारीखे
आवेदन की प्रारंभिक तारीख: 20 सितंबर 2021आवेदन की अंतिम तारीख: 20 अक्टूबर 2021शॉर्ट नोटिस रिलीज की तारीख: 14 सितंबर 2021
योग्यता
किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेड में आईटीआई का डिप्लोमा हासिल कर चुके युवा आवेदन कर सकते हैं।
आयु सीमा
उत्तर रेलवे की ओर से जारी नोटिस के अनुसार, अभ्यर्थी को संबंधित ट्रेड में आईटीआई किया होना चाहिए। साथ ही उसकी आयु 15 से 24 वर्ष के बीच होनी जरूरी है। अधिकतम आयु सीमा में एससी व एसटी को पांच साल और ओबीसी को तीन साल की छूट मिलेगी।
आवेदन शुल्क
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 100 रुपये एप्लीकेशन फीस देनी होगी। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग और महिला कैंडिडेट के लिए आवेदन निशुल्क है।
वेतनमान
नॉर्दन रेलवे भर्ती 2021 के तहत चयनित उम्मीदवार मैट्रिक्स लेवल 11 के आधार पर 7वें वेतन आयोग के मुताबिक (7th cpc) 67700 रुपये प्रति माह से लेकर 208700 रुपये प्रति माह वेतन प्राप्त करने के हकदार होंगे। इसके अलावा उन्हें भत्ते भी मिलेंगे।
सिलेक्शन प्रोसेस
नोटिफिकेशन के मुताबिक सभी उम्मीदवारों के हाईस्कूल और आईटीआई के अंकों को मिलाकर मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी। इस मेरिट लिस्ट में जगह बनाने वाले लोगों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। जो लोग प्रक्रिया को पूरा कर लेंगे, उनका चयन कर लिया जाएगा।
ऐसे करें आवेदन
रेलवे भर्ती सेल उत्तर रेलवे ने अप्रेंटिस के 3093 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन सोमवार (20 September 2021) से शुरू कर दिए हैं। रेलवे अप्रेंटिस भर्ती 2021 में आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी अब अप्रेंटिस वेबसाइट http://www.actapr.rrcnr.org/ पर जाकर अपना रजिट्रेशन करा सकते हैं।