पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी होने के बाद अभी तक कोई बदलाव देखने को नही मिला है। ग्लोबल मार्केट में कच्चा तेल महंगा हो गया है वहीं ब्रेंट क्रूड अब भी 66 डॉलर प्रति बैरल के पार है। हालांकि पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार 18वें दिन भी राहत है। कीमतों में इजाफा नहीं हुआ है। इधर अंतरराष्ट्रीय बाजार में Crude Oil अब भी 66 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर बना हुआ है।
पेट्रोल-डीजल के दामों में 15 अप्रैल से थोड़ी राहत मिली हुई है। तब से लगातार 15 दिन तक कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ था, तेल की कीमतें नहीं बढ़ी हैं।15 अप्रैल से पहले पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आखिरी बार बदलाव 30 मार्च 2021 को हुआ था। तब दिल्ली में पेट्रोल 22 पैसे और डीजल 23 पैसे सस्ता हुआ था मार्च महीने पेट्रोल 61 पैसे सस्ता हुआ था और डीजल के दाम 60 पैसे घटे थे। मार्च महीने में पेट्रोल डीजल की कीमतों में 3 बार कटौती की सबसे बड़ी वजह ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की कमजोरी थी।
अभी फिलहाल दिल्ली में पेट्रोल 90.40 रुपये प्रति लीटर, मुंबई में पेट्रोल 96.83 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। कोलकाता में पेट्रोल 90.62 रुपये प्रति लीटर है और चेन्नई में पेट्रोल 92.43 रुपये पर बिक रहा है।