Whatsapp को अपनी नई पॉलिसी के कारण नुकसान भी पहुंच रहा हैं क्योकि बड़ी संख्या में लोग अब टेलिग्राम और सिगनल जैसै ऐप्स की और जाने का मन बना रहे हैं. टेलिग्राम जो Whatsapp का प्रतिद्वंदी रहा हैं उसके यूजर्स में Whatsapp की नई पॉलिस के कारण इजाफा भी हो रहा है. ऐसे में अगर आप भी Whatsapp छोड़ टेलिग्राम को यूज करने की सोच तो रहें हैं लेकिन अपने Whatsapp के चैट के बेकअप को लेकर परेशान हैं तो चिंता मत किजिए क्योकि टेलिग्राम ने इसका भी इंतजाम कर लिया हैं. दरअसल, Telegram ने iOS पर अपने ऐप के लिए एक अपडेट जारी किया है जहां इस अपडेट के बाद यूजर्स को व्हाट्सएप और अन्य ऐप से चैट को इम्पोर्ट करने के लिए माइग्रेशन टूल दिया गया है. इसके माइग्रेशन टूले के बारे में अपडेट 7.4 के बारे में बताया गया है. आपको बता दे कि फिलहाल ये अपडेट चुनिंदा यूजर्स के लिए ही जारी किया गया है. हालांकि कुछ यूजर्स ने बताया हैं कि अब टेलिग्राम के नए अपडेट 7.4.1 में भी माइग्रेशन टूल का इस्तेमाल हो रहा हैं. गौरतलब है कि इस फिचर से उनलोगों को काफी फायदा मिलेगा जो Whatsapp छोड़कर Telegram यूज करने की सोच रहे हैं.