बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ की अपकमिंग मूवी “हीरोपंती 2” इन दिनों काफी चर्चा में हैं। इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ के साथ एक्ट्रेस तारा सुतारिया और एक्टर नवाज़ुद्दीन सिद्धकी नजर आएंगे। फिल्म 29 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है, लेकिन इससे पहले इस के गाने जैसे जैसे सामने आ रहे हैं टाइगर श्रॉफ के फैंस का भी दिल धड़क रहा है। इसी बीच अपकमिंग मूवी हीरोपंती 2 का नया गाना “whistle Baja 2.0” रिलीज हो गया है. इस गाने में टाइगर श्रॉफ के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन नजर आ रही हैं।
हीरोपंती 2 के दूसरे गाने को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं और यूट्यूब पर इसे अच्छा खासा रिस्पांस भी मिला है। फिल्म के इस बहुप्रतीक्षित गाने को मीका सिंह और नीति मोहन ने गाया है। टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन की केमिस्ट्री लोगों को इस गाने में काफी पसंद आ रही है। आपको बता दें कि हीरोपंती 2 साल 2014 में आई फिल्म हीरोपंती का दूसरा पाठ है। हीरोपंती में जहां टाइगर श्रॉफ के साथ कृति सेनन नजर आई थी, तो वहीं इस फिल्म में तारिया सुतारिया टाइगर श्रॉफ के साथ लीड रोल में नजर आएंगी। फिल्म के रिलीज होने में अब कुछ ही दिनों का समय रह गया है ऐसे में टाइगर श्रॉफ के साथ इस समय काफी बेसब्री से फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं। माना जा रहा है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी खासी कमाई कर सकती है।