भारत दौरे पर नई दिल्ली पहुंचे नेपाल के पीएम शेर बहादुर देउवा ने आज प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी से मुलाकात की जहां इस दौरान पीएम मोदी ने गर्मजोशी के पास नेपाली पीएम का स्वागत किया. दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों की ये मुलाकात आज दिल्ली स्थित हैदराबाद हाउस में हुई. पीएम मोदी और नेपाल के पीएम शेर बहादुर देउवा के बीच मुलाकात को कई तरह से देखा जा रहा है.
माना जा रहा है कि इस मुलाकात के बाद दोनों देशों के बीच हाल ही में देखी गई थोड़ी – मोड़ी कड़वाहट भी समाप्त होगी. साथ ही इस दौरान भारत – नेपाल के बीच होने वाले कई प्रकार के समझोते भी दोनों देश को मधुर बनाने में अहम भूमिका निभा सकते है.
भारत – नेपाल मामलों पर नजर रखने विशेषज्ञ मानते है कि इस मुलाकात के बाद भारत नेपाल को आर्थिक सहायता देने का ऐलान कर सकता है. आपको बता दे कि नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउवा तीन दिवसीय दौरे पर भारत पहुंचे है और पीएम मोदी से मुलाकात से पहले उन्होनें भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर से मुलाकात की थी.