4 महीने के लिए नीट पीजी एग्जाम स्थगित, मेडिकल स्टूडेंट्स करेंगे कोरोना मरीजों के इलाज में सहायता

कोरोना के मामले देश में थामने का नाम नहीं ले रहे और कई राज्यों में लॉकडाउन भी लगा दिया गया है। इसी बीच नीट पीजी की परीक्षा को भी अगले चार महीनों के लिए स्थगित कर दिया गया है। अभी के जरूरतों को देखते हुए प्रधानमंत्री ने मेडिकल स्टाफ की संख्या बढ़ाने के मकसद से यह फैसला किया है। सोमवार को प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया के द्वारा यह जानकारी दी है।
दूसरी ओर लव अग्रवाल जो स्वास्थ्य मंत्रालय के ज्वॉइंट सेक्रेटरी हैं उन्होंने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस के द्वारा यह बताया कि स्टूडेंट्स को एग्जाम होने से एक महीने पहले इसकी जानकारी दे दी जाएगी ताकि उन्हें परीक्षा की तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिल सके।
रविवार को कोरोना मरीजों की मॉनिटरिंग एमबीबीएस स्टूडेंट्स द्वारा की जाएगी। देश में कोरोना मरीजों के लिए स्टाफ की बढ़ती जरूरतों को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस जरूरत की समीक्षा भी की थी। और मीटिंग के दौरान कई बड़े फैसले लिए गए। उनमें से एक फैसला यह भी है की एमबीबीएस के फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स अब कोरोना के हल्के लक्षण वाले मरीजों की मॉनिटरिंग करेंगे। वहीं नर्सिंग या जीएनएन पास नर्सों की सेवाएं फुल-टाइम नर्सिंग के लिए सीनियर डॉक्टरों की निगरानी में ली जाएंगी।
साथ ही साथ जिन मेडिकल कर्मचारी ने कोरोना की ड्यूटी के 100 दिन पूरे कर लिए हैं, उन्हें आने वाले समय में सरकारी नौकरियों भी दी जाएगी। ऐसे कर्मचारियों को प्रधानमंत्री कोविड राष्ट्रीय सेवा सम्मान भी दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त सीनियर डॉक्टरों की देखरेख में मेडिकल इंटर्न की ड्यूटी भी कोविड मैनेजमेंट में लगाई जाएगी।

More articles

- Advertisement -

ताज़ा ख़बरें

Trending