NCRTC Recruitment 2021: एनसीआरटीसी ने 226 पदों पर निकली भर्तियां, ऐसे करें आवेदन

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (NCRTC) ने 226 ऑपरेशंस एंड मेंटनेंस स्टाफ की संविदा के आधार पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। भर्ती के लिए विज्ञापन 11 सितंबर 2021 को जारी किया गया था। नोटिस के अनुसार, भर्ती टेक्नीशियन और अन्य पदों पर होनी है। भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 15 सितंबर 2021 से शुरू हो गई है।

इसमें मेंटीनेंस एसोसिएट, प्रोग्राम एसोसिएट, टेक्नीशियन, फिटर, वेल्डर और स्टेशन कंट्रोलर तक के पदों की वैकेंसी है। एनसीआरटीसी भारत सरकार और दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान व यूपी का ज्वाइंट वेंचर है। यह मिनिस्ट्री ऑफ हाउसिंग एंड अर्बन अफेयर्स के अंतर्गत आता है। इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2021 है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एनसीआरटीसी की वेबसाइट www.ncrtc.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण तिथियां

आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तारीख- 15 सितंबर 2021आवेदन की अंतिम तिथि- 30 सितंबर 2021संभावित परीक्षा तिथि- अक्टूबर के आखिरी सप्ताह या नवंबर 2021 के पहले सप्ताह में।

पदों का नाम

मेटीनेंस एसोसिएट (मैकेनिकल)- 02 पद, मेटीनेंस एसोसिएट (इलेक्ट्रिकल)- 36 पदमेटीनेंस एसोसिएट (इलेक्ट्रॉनिक्स)-22 पद, मेटीनेंस एसोसिएट (सिविल)-02 पद, प्रोग्रामिंग एसोसिएट- 04 पदइलेक्ट्रिशियन- 43 पद, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक- 27 पद, टेक्नीशियन एयर कंडिशनिंग एंड रेफ्रीजेरेशन- 03 पद, फिटर- 18 पद, वेल्डर- 02 पद, स्टेशन कंट्रोलर/ट्रेन ऑपरेटर- 67 पद

शैक्षणिक योग्यता

मेटीनेंस एसोसिएट (मैकेनिकल)- मैकेनिकल इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा। मेटीनेंसएसोसिएट (इलेक्ट्रिकल)- इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमामेटीनेंस एसोसिएट। (इलेक्ट्रॉनिक्स)-इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमामेटीनेंस एसोसिएट। सिविल- सिविल इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा। प्रोग्रामिंग एसोसिएट- कंप्यूटर साइंस/आईटी में तीन साल का डिप्लोमा या बीसीए या बीएससी आईटी।

इलेक्ट्रिशियन- इलेक्ट्रिशियन ट्रेड में आईटीआई। इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक- इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक ट्रेड में आईटीआई। टेक्नीशियन एयर कंडिशनिंग एंड रेफ्रीजेरेशन- एयर कंडिशनिंग एंड रेफ्रीजेरेशन ट्रेड में आईटीआई। फिटर- फिटर ट्रेड में आईटीआईवेल्डर- वेल्डिंग ट्रेड में आईटीआई। स्टेशन कंट्रोलर/ट्रेन ऑपरेटर- इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स या इसके समकक्ष या बीएससी फिजिक्स/केमिस्ट्री/मैथ्स से होना चाहिए।

आयु सीमा

इलेक्ट्रिशियन, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक, टेक्नीशियन एयर कंडिशनिंग एंड रेफ्रीजेरेशन, फिटर और वेल्डर के पद के लिए अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष है। अन्य सभी पदों के अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष है।

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा और फिटनेस टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।

आवेदन शुल्क

अनारक्षित, ओबीसी, इडब्लूएस और एक्स सर्विसमैन- 500 रुपयाएससी व एसटी- आवेदन नि:शुल्क है

सैलरी

मेंटिनेंस एसोसिएट/प्रोग्रामिंग एसोसिएट/स्टेशन कंट्रोलर/ट्रैफिक कंट्रोलर- 35250 रुपये प्रति माह।ट्रेन ऑपरेटर- 37750 रुपये प्रति माह।टेक्नीशियन- 23850 रुपये प्रति माह।

कैसे करें आवेदन

उम्मीदवारों को दी गई प्रक्रिया का पालन करते हुए आवेदन पत्र में आयु, व्यक्तिगत विवरण, शैक्षिक योग्यता आदि से संबंधित सभी विवरणों को ऑनलाइन भरना होगा।

>> सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट Www.Ncrtc.In पर जाना आए।

>> इसके बाद करियर लिंक पर क्लिक करे।

>> फिर ओ एंड एम रिक्ति सूचना संख्या ओ एंड एम-01/2021 के लिए क्लिक करें।

>> इसके बाद उम्मीदवार को खुद को पंजीकृत करने की आवश्यकता है और पंजीकरण के सफलतापूर्वक पूरा होने पर एक आवेदन पंजीकरण संख्या/लॉगिन आईडी और पासवर्ड उत्पन्न होगा।(लॉगिन आईडी और पासवर्ड ई-मेल और मोबाइल नंबर पर प्राप्त होगा)।

>> उम्मीदवारों के पास एक वैध व्यक्तिगत ई-मेल आईडी और वैध मोबाइल नंबर होना आवश्यक है।

>> उम्मीदवारों को अधिसूचना में दिए गए दस्तावेजों की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी।

>> उम्मीदवार अपने ऑनलाइन आवेदन 30 सितंबर, 2021 तक जमा कर सकते हैं।

More articles

- Advertisement -

ताज़ा ख़बरें

Trending