महाराष्ट्र में जारी सियासी संकट पर बोली नवनीत राणा, कहा – राज्य में लागू हो राष्ट्रपति शासन

महाराष्ट्र में जारी सियासी संकट को लेकर एक ओर जहां देश भर में इसकी चर्चा जारी है तो वहीं इसी बीच कई कयास लगाए जाने लगे हैं।  शिवसेना के बागी विधायक जो फिलहाल असम के एक फाइव स्टार होटल में ठहरे हुए हैं उनके खिलाफ शिवसेना के कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा है  दरअसल शिवसेना के बागी विधायक तानाजी सावंत के दफ्तर पर शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ की और जमकर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के समर्थन में नारे लगाए। इस घटना के सामने आने के बाद निर्दलीय सांसद नवनीत राणा ने इसको लेकर अपना एक वीडियो शेयर किया और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से निवेदन किया है कि महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगाया जाए। अमित राणा ने अपने वीडियो में कहा कि महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे गुंडागर्दी, पावर का गलत इस्तेमाल तथा संविधान को खत्म करने वाला नियम राज्य लेकर आए हैं। नवनीत राणा ने अपने वीडियो में शिवसेना के बागी विधायकों को सुरक्षा दिए जाने और महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन जल्द से जल्द लागू करने की अपील की है। नवनीत राना अपने वीडियो में कहती नजर आती हैं कि आप ही बताइए कि आखिर ये बागी विधायक शिवसेना से अलग क्यों हुए हैं और इसका कारण क्या है ? उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह से अपील की है कि बाला साहेब ठाकरे के विचारों पर चलने वाले शिवसेना कि इन विधायकों के परिवारों को सुरक्षा मुहैया कराई जानी चाहिए। आपको बता दें कि शिवसेना के बागी विधायक और महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार में मंत्री एकनाथ शिंदे इस समय 40 विधायकों के साथ असम के एक फाइव स्टार होटल में ठहरे हुए हैं।इससे पहले यह विधायक सूरत में थे जिसके बाद यह असम पहुंचे। बता दें कि शिवसेना प्रमुख और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री आवास को खाली कर दिया है और वे अपने मूल निवास मातोश्री चले गए हैं। आपको बता दें कि इस समय महाराष्ट्र की राजनीति में उथल-पुथल मची हुई है और महाराष्ट्र विकास आघाडी में शामिल शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस लगातार सरकार पर आए संकट को लेकर बैठक कर रहे है। ReplyForward

More articles

- Advertisement -

ताज़ा ख़बरें

Trending