रविचंद्रन आश्विन के विषय में मुरलीधरन का बड़ा बयान, जानें पूरी बात

अपने खेल के समय रहे बेहद बेहतरीन स्पिनर मुथैया मुरलीधरन ने इस समय भारत के बेहतरीन ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन से जुड़ा एक बड़ा बयान दिया है।  मुरलीधरन का कहना है कि अभी की पीढ़ी के स्पिनरों में केवल  रविचंद्रन अश्विन ही हैं जो  700-800 विकेट तक की लकीर पार कर सकते हैं और वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया के नाथन लियोन यह लकीर पार करने के योग्य नहीं हैं। बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में  मुरलीधरन के नाम सर्वाधिक 800 विकेट हैं,  और शेन वॉर्न 708 विकेटों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। वहीं  अनिल कुंबले 619 विकेटों के साथ तीसरे स्थान पर।  मुरलीधरन ने विदेशी मीडिया में कहा की अश्विन के पास अवसर है, क्योंकि वह बेहद  बेहतरीन गेंदबाज़ों में से एक हैं। और उनके अतिरिक्त ऐसा कोई और गेंदबाज नहीं जो  800  विकेटों तक पहुंच सके। और नाथन लियॉन में ऐसी  काबिलियत नहीं है। हालांकि लियोन 400 विकेट के पास हैं, मगर 800 के लक्ष्य  के लिए उन्हें कई और  मैच खेलने होंगे।  बता दने कि अश्विन ने 74 टेस्ट में अब तक 377 विकेट हासिल किए  हैं वहीं लियोन ने 99 टेस्ट में 396 विकेट हासिल किए  हैं। 
मुरलीधरन ने यह भी कहा कि ‘टी20 और वनडे क्रिकेट के बाद से सब कुछ हीं बदल गया है। जब मैं खेला करता  था तब बल्लेबाज तकनीक के बेहद धनी हुआ करते थे और विकेट ज़्यादातर सपाट रहते थे। और आज के समय में तो तीन दिन में हीं  मैच खत्म हो जा रहे हैं।  और उनके दौर में गेंदबाजों को अपना कमाल दिखाने के लिए कई तरह के प्रयास करने पड़ते थे।  और आजकल केवल लाइन और लेंथ पकड़े रहने के लिए हीं पांच विकेट मिल जाते हैं क्योंकि जब बल्लेबाज़ आक्रामक खेलते हैं तब लंबा नहीं टिक पाते।  मुरलीधरन ने कुंबले, सकलेन मुश्ताक, वॉर्न , मुश्ताक अहमद और हरभजन सिंह के दौर में भी क्रिकेट खेली हैं।

More articles

- Advertisement -

ताज़ा ख़बरें

Trending