राजधानी दिल्ली में आज पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट की मीटिंग हुई जिसमें कई बड़े फैसले लिए गए है. कैबिनेटी की मीटिंग समाप्त होने के बाद मीटिंग में लिए गए फैसलों के बारे में केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सरकार ने फूड प्रोसेसिंग क्षेत्र के लिए लगभग 10 हजार 900 करोड़ रुपये की सब्सिडी देने का निर्णय लिया है.
बताया गया कि इसे पीएलआई यानि उत्पाद-लिंक्ड प्रोत्साहन योजना के तहत मंजूरी दी गई है. आपको बता दे कि सरकार के इस कदम को काफी अहम माना जा रहा है और आशा की जा रही है कि सरकार के इस कदम से करीब ढाई लाख रोजगार के अवसर पैदा होंगे. सर