भारतीय नागरिकों द्वारा देश छोड़ने के मुद्दे पर घेरा मोदी सरकार को घेरा, कही ये बात

कांग्रेस पार्टी ने केंद्र की मोदी सरकार को भारतीय नागरिकों द्वारा देश छोड़ने के मुद्दे पर घेरा है। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव बल्लव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस संबंध में सवाल पूछे हैं। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंदौर में आयोजित 17वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन को संबोधित किया था और इस दौरान उन्होंने कई बातें कहीं अब प्रधानमंत्री के प्रवासी भारतीय सम्मेलन को संबोधित करने के बाद कांग्रेस ने हर दिन देश छोड़ रहे भारतीयों के मुद्दे को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने इस संबंध में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया और कहा कि पिछले 8 वर्षों में नागरिकता छोड़ने वाले भारतीयों की औसत संख्या प्रतिदिन 1.7 गुना हो गई है।

साथ ही उन्होंने कहा कि विदेश मंत्रालय के आंकड़े बताते हैं कि रोजाना 600 से ज्यादा भारतीय अपनी नागरिकता छोड़ रहे हैं। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इस बात को भी कहा कि कि 2014 से पहले यह दर कम थी लेकिन अब यह संख्या काफी बढ़ चुकी है। गौरव वल्लभ ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि इसका सबसे चिंताजनक पहलू यह है कि नागरिकता छोड़ने वाले लोगों में ज्यादातर उच्च आमदनी वाले लोग हैं। गौरव बल्लभ ने कहा कि अर्थव्यवस्था में ठहराव गरीबी बढ़ने से लेकर हंगर इंडेक्स और प्रेस फ्रीडम इंडेक्स जैसे मानकों पर भारत की व्यवहार इनकी में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है।

गौरव बल्लव इस दौरान केंद्र की मोदी सरकार को बेरोजगारी के मुद्दे पर भी गिरते नजर आए। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि सीएमआई के अनुसार वर्ष 2022 के दौरान बेरोजगारी दर लगातार सात आठ फ़ीसदी के बीच रही जो बहुत अधिक है। कांग्रेस प्रवक्ता गौरव बल्लभ ने केंद्र की मोदी सरकार से सवाल किया है कि आखिर क्या कारण है कि उच्च आमदनी वाले भारतीय नागरिक देश छोड़कर जा रहे हैं। बता दें कि कांग्रेस पार्टी ने रोजाना भारत छोड़कर जा रहे भारतीय नागरिकों के मुद्दे पर केंद्र की मोदी सरकार को घेरा है।

More articles

- Advertisement -

ताज़ा ख़बरें

Trending