राजधानी दिल्ली से सटे यूपी का बड़ा शहर नोएडा एक बार फिर चर्चा में है क्योकि बात ही कुछ ऐसी है. नोएडा के नाम एक और उपलब्धि लगी है.
दरअसल, केंद्र की मोदी सरकार ने नोएडा को टाउन ऑफ एक्सपोर्ट एक्सीलेंस घोषित किया है जिसकी चर्चा हर और रही है. वहीं नोएडा को मिले इस खिताब से नोएडा के कारोबारियों में काफी खुशी का माहौल है.
वे कहते है कि नोएडा को टॉउन ऑफ एक्सीलेंस का खिताब मिलने से विदेशियों कंपनियों की नजर नोएडा और शहर में चल रहे कारोबार पर भी जाएगी.
अब बात अगर इसकी करे की आखिर नोएडा को ही ये तमगा क्यों मिला तो जानकार मानते है कि इसके पीछे रेडीमेड गारमेंट की बड़ी इंडस्ट्री है. एक अनुमान के मुताबिक, नोएडा में इस वक्त 2 हजार से ज्यादा रेडीमेंट गारमेंट की कंपनियां काम कर रही हैं और लगातार इसकी संख्या में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है.