सदी के महानायक अमिताभ बच्चन पहले ऐसी भारतीय बन गए है जिन्हें इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ फिल्म आर्काइव (FIAF) अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है.
खुद को ये सम्मान मिलने की जानकारी अमिताभ बच्चन ने खुद दी है. उन्होंने ट्विट कर कहा “FIAF अवॉर्ड 2021 पाने पर मैं बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं. आज समारोह में मुझे पुरस्कार देने के लिए मैं FIAF, मार्टिन स्कॉर्सेसी और क्रिस्टोफर नोलन का शुक्रिया अदा करता हूं.
भारत की फिल्म विरासत को बचाने के लिए हमारी प्रतिबद्धता अटल है. फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन हमारी फिल्मों को बचाने के लिए एक राष्ट्रव्यापी आंदोलन बनाने के अपने कोशिशों को जारी रखेगा”. आपको बता दे कि इस पुरस्कार के लिए अमिताभ बच्चन का नाम फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन के द्वारा नामांकित किया गया था.