नीतीश कुमार की मुलाकात पे मुलाकात, क्या बनेगी बात ?

भाजपा से नाता तोड़ने के बाद जनता दल यूनाइटेड यानी कि जेडीयू देश भर की विपक्षी पार्टियों को 2024 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एकजुट करने के लिए कमर कसते हुई दिखाई दे रही है। जदयू प्रमुख और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार फिलहाल दिल्ली की दौरे पर हैं और वे लगातार विपक्षी पार्टियों के प्रमुखों के साथ मुलाकात कर रहे हैं। उन्होंने हाल ही में तेलंगाना के सीएम केसीआर के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की थी और मीडिया के सवालों का जवाब दिया था ।वहीं अब नीतीश कुमार ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की है। दोनों नेताओं ने साथ लंच किया है और निरंकुश भ्रष्टाचार, महंगाई और बेरोजगारी जैसे विषयों पर बातचीत की।

 2024 लोकसभा चुनावों में नीतीश कुमार के विपक्ष का प्रधानमंत्री उम्मीदवार बनने की चर्चा इस समय जोरों पर है। हालांकि इस को लेकर अभी तक किसी भी राजनीतिक पार्टी ने अपनी सहमति या फिर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। लेकिन राजनीति के गलियारों में यह खबर इस समय काफी चर्चा में बनी हुई है। नीतशी कुमार भी इस बात को सिरे से नकारते है कि वे 2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष के प्रधानमंत्री उम्मीदवार हो सकते है।

बता दें कि नीतीश कुमार ने मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव सीताराम येचुरी और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी  के महासचिव राजा से भी उनके पार्टी कार्यालय में हाल ही में मुलाकात की थी। नीतीश अब विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने के लिए निकल गए हैं। वे चाहते हैं कि जिस किसी तरह 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को केंद्र से हटाया जाए।

नीतीश कुमार ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से भी दिल्ली में मुलाकात की है और दोनों के बीच कई मुद्दों पर बातचीत हुई है। लेकिन क्या कांग्रेस जो कि विपक्षी दलों की धूरी मानी जाती है वह नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनने में सपोर्ट करेंगी या फिर नीतीश कुमार जो इस समय विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने हेतु विपक्षी पार्टियों की अगुवाई कर रहे हैं वह इस में कितने सफल हो पाएंगे ? जो भी हो  नीतीश कुमार प्रयास जरूर कर रहे हैं। वे 2024 में केंद्र से भाजपा को हटाने हेतु विपक्षी पार्टियों को एकजुट कर पाएंगे या फिर नहीं यह सवाल तो फिलहाल समय के गर्भ में है। 

More articles

- Advertisement -

ताज़ा ख़बरें

Trending