सोमवार से फिर चुनाव प्रचार करेंगी ममता बनर्जी, जारी हुआ चुनावी रैलियों का शैड्यूल

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी कल अस्तपताल से छुट्टी मिल गई है. दरअसल, हाल ही में पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम में चुनाव प्रचार के दौरान एक हादसे का शिकार हो गई थी जिसमें उन्हें पैर में चोट आई थी. इसके बाद सीएम ममता को बनर्जी को कोलकाता के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद वो फिर एक बार सोमवार यानि परसों से बंगाल विधानसभा चुनाव प्रचार के मद्देनजर प्रचार – प्रसार करेंगी.

जैसा की सीएम ममता बनर्जी के पैर में चोट लगी है तो वो अब व्हील चेयर पर ही चुनाव प्रचार करती नजर आएंगी. सीएम ममता बनर्जी सोमवार से फिर से चुनाव प्रचार करेंगी जिसके मद्देनजर आज उनकी चुनावी रैलियों का कार्यक्रम जारी हो गया है. बताया जा रहा है कि वो 15 मार्च को पश्चिम बंगाल के पुरूलिया, 16 मार्च को बांकुरा और 17 मार्च को झारग्राम में चुनावी रैलियों के संबोधित करेंगी.

गौरतलब है कि इस बार पश्चिम बंगाल में 8 चरणों में विधानसभा चुनाव होने जा रहे है जहां इस बार बंगाल में सत्ताधारी टीएमसी और बीजेपी के बीच सीधा मुकबला नजर आ रहा है. 

More articles

- Advertisement -

ताज़ा ख़बरें

Trending