ममता बनर्जी ने अग्निपथ योजना पर मोदी सरकार को घेरा, विधानसभा में लगे जय श्रीराम के नारे

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने भी अग्निपथ योजना का विरोध किया है. पश्चिम बंगाल विधानसभा के मानसून सत्र को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने अग्निपथ योजना को लेकर भाजपा और केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी अग्निपथ स्कीम के जरिये अपना कैडर तैयार करना चाहती है और इसके तहत आर्मी प्रशिक्षण नहीं बल्कि आर्मस की ट्रेनिंग दी जाएगी.  ममता बनर्जी ने मोदी सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि इस योजना के जरिये बीजेपी अपने गुंडे तैयार करना चाहती है.

इसके साथ ही ममता बनर्जी ने सदन में अग्रिनपथ योजना पर भाजपा के जमकर घेरा और कहा कि ये  योजना सेना की नहीं हैं बल्कि केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा इसकी घोषणा की गई है.  वहीं जब ममता बनर्जी जब भाजपा पर एक – एक कर निशाना साध रही थी तभी पश्चिंम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी की अगुवाई वाले भाजपा के विधायकों ने जय श्री राम का नारा लगाते हुए सदन से वॉकआउट कर दिया.  आपको बता दे कि वर्तमान में पश्चिम बंगाल विधायनसभा का मानसून सत्र चल रहा है. 

More articles

- Advertisement -

ताज़ा ख़बरें

Trending