पश्चिम बंगाल के बांकुरा में आज ममता बनर्जी और सीएम योगी आदित्यनाथ की रैली, दोनों ही पार्टी के कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों की तैयारियां जोरों पर है. इस बार बंगाल में सीधा मुकाबला टीएमसी और भाजपा के बीच दिख रहा है.

एक और जहां सीएम ममता बनर्जी और टीएमसी के नेतागण लगातार चुनाव प्रचार में लगे है तो वहीं भाजपा ने भी बंगाल चुनाव में जीत के लिए अपने दिग्गज नेताओं को चुनाव प्रचार के लिए मैदान में उतार दिया है. इसी कड़ी में आज एक और जहां बांकुरा में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चुनावी रैली करेंगी. इसके अलावा ममता बनर्जी आज दो औऱ रैलियों को भी व्हीलचेयर से ही संबोधित करेंगी.

ममता बनर्जी पिछले दिनों नंदीग्राम में चुनाव प्रचार के दौरान एक हादस का शिकार हो गई थी जहां उनके पैर में चौट लगी थी. फिलहाल ममता बनर्जी व्हीलचेयर पर बैठकर ही पार्टी के लिए चुनाव प्रचार कर रही है. वहीं आज यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी बांकुरा में रैली करने जा रहे है. इसके अलावा  उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज पुरुलिया और मेदिनीपुर में रैली करेंगे जिसको लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. 

More articles

- Advertisement -

ताज़ा ख़बरें

Trending