फिर से एक बार अपनी पार्टी के चुनाव प्रचार में जुट गई है. सीएम ममता बनर्जी ने आज पुरूलिया के बाघमुंडी में चुनावी रैली को व्हीलचेयर पर संबोधित किया.
इस दौरान उन्होने कहा कि लोगों का दर्द मुझसे ज्यादा है. उन्होंने कहा कि नंदीगाम में एक घटना में मुझे चोट आई. सौभाग्य से मैं उस दिन बच गई.
ममता बनर्जी ने कहा कि जब मैरे पैरों में चोट लगी तो लोगों ने सोचा की मैं चोट लगे पैर से कैसै निकल पाउंगी, लेकिन लोगों का दर्द मेरे दर्द से ज्यादा है. मुझे निकलना पड़ा. इसके साथ ही ममता बनर्जी ने कहा कि पुरूलिया में पहले बहुत आतंक था लेकिन अब यहां शांती है.
इस दौरान ममता बनर्जी ने लोगों से बंगाल के और अधिक विकास के लिए टीएमसी को वोट देने की अपील की और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.