10+2 में विज्ञान संकाय के विद्यार्थी गणित को सबसे कठिन विषय मानते हैं लेकिन यदि आपको गणित पढ़ने में
मन लगता है और आपकी पकड़ इस विषय पर मजबूत है, तो आपके लिए इस विषय में करियर के कई शानदार
विकल्प मौजूद हैं। आइए जानते हैं कुछ ऐसे शानदार विकल्पों के बारे में जो आपको एक नई ऊंचाई पर ले जाएगा
अर्थशास्त्री (Economist)
अर्थशास्त्री का मुख्य काम किसी भी आर्थिक रुझानों का डेटा इकट्ठा करना और उसका मूल्यांकन कर भविष्य में
होने वाले प्रभावों को लेकर अनुमान जारी करना होता है। इनका मुख्य विषय महंगाई, रोजगार के अवसर, कर, ब्याज
दर आदि होता है जिसका वो डेटा इकट्ठा कर उस पर रिसर्च करके भविष्य के लिए अनुमान जारी करते हैं।
मार्केट रिसर्चर (Market researcher)
किसी भी प्रोडक्ट के लिए मार्केट रिसर्च करना एक कंपनी के लिए जरूरी होता है। इसके जरिए वो ग्राहकों की पसंद,
मार्केट की स्थिति और प्रतियोगियों से संबंधित डेटा इकट्ठा करते हैं और इसी आधार पर कंपनियां अपने प्रॉडक्ट में
सुधार कर प्रॉडक्ट लॉन्च करती है।
सांख्यिकीविद (Statistician)
मैथ्स में रुचि रखने वाले लोग सांख्यिकी में भी करियर बना सकते हैं। इसके लिए आपके पास मैथमेटिक्स या
स्टैटिस्टिक्स में बैचलर की डिग्री होनी चाहिए या फिर स्टैटिस्टिक्स में मास्टर की डिग्री होनी चाहिए। सांख्यिकीविद
का मुख्य काम नतीजों का पाइ चार्ट्स, टेबल, बार ग्राफ आदि बनाना या फिर डेटा का विश्लेषण करना होता है। इन
विशेषज्ञों का की मांग शिक्षा, हेल्थकेयर के अलावा कई जगहों पर होती है जहाँ पर डेटा को मैनेज करने का काम होता
है।
स्टॉक मार्केट ऐनालिस्ट (Stock market analyst)
स्टॉक मार्केट ऐनालिस्ट का मुख्य कार्य कंपनियों और उसके स्टॉक के बारे में रिसर्च रिपोर्ट तैयार करना होता है। इन्हें
इक्विटी ऐनालिस्ट भी कहा जाता है। ये कंपनियों के डेटा का विश्लेषण कर सकते हैं और उनके समस्याओं का
समाधान ढूंढने में मदद सकते हैं।