मुंबई के विरार स्थित विजय बल्लभ अस्पताल में आग लग गई। ये आग हॉस्पिटल के ICU में लगी जहा कोरोना के 13 मरीजों की मौत हो
कोरोना वायरस के बढ़ते संकट के बीच मुंबई में एक और घटना घट गई। मुंबई से सटे विरार स्थित के विजय बल्लभ हॉस्पिटल में गुरुवार देर रात आग लग गई। ये आग हॉस्पिटल के ICU वार्ड में रात करीब 3.30 बजे लगी। जिसमें अब तक 13 मरीजों की मौत हो चुकी हैं। जानकारी के मुताबिक आईसीयू में कोरोना संक्रमित के कुल 17 लोगों को एडमिट किया गया था, जिसमें से 13 लोगों की मौत हो गई है।अस्पताल के बाकि मरीजों को दूसरे पास के अस्पताल में शिफ्ट किया गया ।घटना की जानकारी मिलते ही फायर विभाग की गाड़ियां आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंची।
घटनास्थल पर मौजूद एक अधिकारी ने बताया,ICU में AC ब्लास्ट के बाद आग लगी,अस्पताल के आईसीयू में 17 मरीजों का इलाज चल रहा था, सुबह सवा तीन बजे शार्ट सर्किट से आग लगी, साढ़े पांच बजे तक आग पर काबू पा लिया गया।
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने विजय वल्लभ अस्पताल में लगी आग में मरने वाले मरीजों के परिवार वालों के लिए 5 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायल मरीजों के लिए 1 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की।