1 अप्रेल से महाकुंभ की शुरूआत धार्मिक नगरी हरिद्वार में होने जा रही है. तैयारियां लगभग पूरी होने की और है और कोरोना के इस काल में होने वाले इस बड़े आयोजन को लेकर हरेक पहलू का विशेषतौर पर ध्यान रखा जा रहा है. कुंभ जैसै बड़े आयोजन में सुरक्षा व्यवस्था भी काफी जरूरी होती है.
इसी के मद्देनजर हरिद्वार कुंभ में सुरक्षा व्यवस्था, पुलिस और पीएसी जवानों की उपलब्धता के लिए उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार यूपी की मदद लेगी. मिली जानकारी के मुताबिक इसके लिए उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ से बात करेंगे और 1 हजार पुलिसकर्मी तथा 20 कंपनी पीएसी उपलब्ध कराने की मांग करेंगे.

कुंभ मेले के आयोजन को लेकर आयोजित उत्तराखंड सरकार की बैठक में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सभी तैयारियों और व्यवस्थाओं को 15 मार्च तक पूरा करने का निर्देश अधिकारियों को दिये है गौरतलब है कि कोरोना को देखते हुए इस बार कुंभ मेला की अवधि घटाई गई है.
इस बार कुंभ मेला मात्र 28 दिनों का ही होगा. शाही स्नान की तारीखों का भी ऐलान हो चुका है जहां महाशिवरात्री के पावन अवसर पर 11 मार्च को पहला शाही स्नान होगा. कुंभ मेले में आने वाले लोगों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करना होगा.